यूथ रेडक्रॉस वालिंटियर रेशमी ने बागोडार में चलाया जागरूकता अभियान!
कांकेर विनोद कुमार साहू सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
यूथ रेडक्रॉस वालिंटियर रेशमी ने बागोडार में चलाया जागरूकता अभियान!
पी.जी.कालेज कांकेर के रेडक्रॉस इकाई के वालिंटियर रेशमी साहू द्वारा यूथ रेडक्रॉस काउंसलर डॉ. मनोज राव के मार्गदर्शन व नेतृत्व में कांकेर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बागोडार में लोगों को कोविड 19 क्या होता है इससे अवगत कराते हुए लोगों को बताया गया कि इससे बचने हेतु आपको नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोना ,खुले एवं असुरक्षित खाद्य पदार्थों का सेवन न करें, छिकते और खांसते समय नाक और मुंह ढकें, जिस व्यक्ति में खाँसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हों उससे दूरी बनाएं, मास्क का प्रयोग व हर जगह सोशल डिस्टेंस बनाए रखना इत्यादि सावधानी बरतनी पड़ेगी | लोगों को सोशल डिस्टेंस का अर्थ बताते हुए सार्वजनिक नलकूपों के समीप एक मीटर की दूरी पर घेरा बनाया गया | वालिंटियर ने घर घर जाकर सर्वे का कार्य किया | घरों में महिलाओ, बच्चों व बुजुर्गो को छ: चरण में 20 सेकण्ड तक हाथ धुलाई के
तरीके बताये गए | दुकानों व सार्वजनिक नलकूपों के सामने एक मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस का अर्थ बताया गया | बाहरी व्यक्ति को प्रवेश न देने व प्रवेश करने पर सरपंच, स्वास्थ्य विभाग या पुलिस को सूचित करने के लिए लोगों से आग्रह किया गया | लोगों को यह भी बताया गया कि जब भी घर से बाहर
निकले मास्क या गमछे या कपडें से मुंह ढककर बाहर निकले | बाजार में जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाये रखने हेतु अपील किया गया | मनरेगा मजदुर जो तालाब सफाई का कार्य कर रहे थे उनको सोशल डिस्टेंस अर्थात एक मीटर की दूरी बनाकर कार्य करने, मुंह पर मास्क या गमछा लगाने तथा खाना खाने से पूर्व अच्छी तरह साबुन से हाँथ धुलने के लिए कहा गया | साथ ही सब्जी तथा अन्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को हिदायत दी गयी कि
कीमत अधिक करने पर कार्यवाही हो सकती है | इस अभियान में मितानिन सरिता निषाद, जयबत्ती जैन, पुष्पा पटेल, लता कोर्राम, अहिल्या साहू का सहयोग रहा |
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100