Uncategorized

खेलो इंडिया यू-21 महिला हॉकी लीग की घोषणा – Khelo India U-21 Womens Hockey League announced

नई दिल्ली।

देश में आयोजित होने वाली पहली खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग (अंडर-21) का कार्यक्रम गुरुवार को यहां घोषित किया गया। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सहयोग से आयोजित होने वाली इस लीग का आयोजन इस साल मार्च से नवंबर तक तीन चरणों में होगी।

इसका पहला चरण 23 से 29 मार्च तक यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल हॉकी स्टेडियम में जबकि दूसरा चरण 13 से 19 जुलाई तक बेंगलुरू के साई सेंटर में शुरू होगी। वहीं, तीसरा और अंतिम चरण 22 से 29 नवंबर तक भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेली जाएगी।

लीग के पहले संस्करण में कुल 14 टीमें भाग लेंगी और इन्हें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भागीदारी दी जाएगी। इन 14 टीमों को दो-दो पूलों में बांटा जाएगा। ये मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले जाएंगे। प्रत्येक टीमें एक-दूसरे से छह-छह मैच खेलेंगी।

पहले दो चरणों की समाप्ति के बाद तीसरा चरण रैंकिंग के आधार पर खेली जाएगी।



Source link

Related Articles

Back to top button