देश दुनिया

COVID-19: जीवन रक्षक इक्विपमेंट्स पर नहीं देनी होगी कस्टम ड्यूटी, हेल्थ सेस से भी राहतCOVID-19: जीवन रक्षक इक्विपमेंट्स के आायात पर नहीं देना होगा कस्टम ड्यूटी, हेल्थ सेस से भी राहत – Ministry of finance says no custom duty and health cess in life saving equipement till September 30 | business – News in Hindi

COVID-19: जीवन रक्षक इक्विपमेंट्स पर नहीं देनी होगी कस्टम ड्यूटी, हेल्थ सेस से भी राहत

जीवन रक्षक इक्विपमेंट्स पर नहीं देना होगा कस्टम ड्यूटी से राहत.

सरकार ने जीवन रक्षक उपकरणों (वेंटिलेटर), सर्जिकल मास्क, PPE (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण), कोरोना वायरस परीक्षण किट पर स्वास्थ्य उपकर, सीमा शुल्क से छूट दी.

नई दिल्ली. वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि सरकार ने जीवन रक्षक उपकरणों (वेंटिलेटर), सर्जिकल मास्क, पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण), कोरोना वायरस परीक्षण किट पर स्वास्थ्य उपकर, सीमा शुल्क से छूट दी है. सरकारी चाहती है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच हर किसी तक इन सभी वस्तुओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में हो.

हेल्थ सेस से भी राहत
मंत्रालय ने एक बयान जारी कहा, ‘COVID-19 की मौजूदा​ स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकर ने इन सभी वस्तुओं पर सीमा शुल्क से छूट देने का फैसला किया है. तत्काल प्रभवा से इन वस्तुओं के आयात पर सीमा शुल्क के साथ हेल्थ सेस भी नहीं लिया जाएगा.’

यह भी पढ़ें: चीन से बाहर निकलने के लिए अपनी कंपनियों को खर्च देगा जापान, पैकेज का ऐलान

30 सितंबर तक लागू है यह छूट
वित्त मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी है कि इन्हें बनाने के​ लिए इस्तेमाल होने वाले वस्तुओं पर सीमा शुल्क और हेल्थ सेस नहीं लिया जाएगा. सरकार ने यह भी साफ किया कि इन वस्तुओं पर यह छूट 30​ सितंबर 2020 तक लागू तक होगा.

संक्रमितों की संख्या 5,865 पहुंची
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने गुरुवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस से 169 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित लोगों की संख्या 5,865 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 591 मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हो गयी. मंत्रालय ने बताया कि देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के 5,218 मामले हैं. कुल 477 लोग ठीक हो चुके हैं और अस्पतालों से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है.

यह भी पढ़ें: क्या खेती के लिए लॉकडाउन का समय ठीक नहीं? 7 साल के उच्चतम स्तर पर चावल का भाव

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 9, 2020, 11:04 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button