राज्य सेवा परीक्षा 2017 में श्रद्घा गुप्ता ने 68वां रैंक प्राप्त कर सिवनी का नाम रौशन की
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ मरवाही- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2017 में श्रद्घा गुप्ता ने 68वां रैंक प्राप्त कर सिवनी का नाम रौशन की है। श्रद्घा के पिता राजकुमार गुप्ता प्रधानपाठक एव श्रीमती मीना गुप्ता है। बचपन से से ही पढ़ने लिखने में तेज श्रद्घा ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में, हायर सेकेंडरी स्कूल सिवनी में पढ़ते हुए टॉपर रही। उन्होंने बारहवीं की परीक्षा गर्ल्स हॉयर सेकेंडरी स्कूल पेंड्रा एवं बीई कंप्यूटर साइंस की परीक्षा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर से उत्तीर्ण की। पीएससी की प्रथम परीक्षा वर्ष 2016-17 में भी इन्होंने सफलता प्राप्त की थी। इनका 145वे रैंक में चयन हुआ था। वर्तमान में श्रद्घा गुप्ता जांजगीर-चांपा में सीईओ सहकारिता के पद में कार्यरत है। उनके चयन होने पर एबीईओ डीके पटेल, समन्वयक अरुणा बघेल,दिनेश अग्रवाल, कमाल खान, नासिर खान,जयकुमार त्रिपाठी, दशरथ निर्मलकर,रियाज खान,गायत्री राय ने क्षेत्र के लिए उपलिब्ध बताया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117