छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना से बचाव के लिए कब्रिस्तान कमेटियों ने कब्रिस्तान में शबे बारात में जाने पर लगाई पाबंदी

दुर्ग। दुर्ग और भिलाई के कब्रिस्तान इंतेजामिया कमेटी ने देश में फैले कोरोना के महामारी के कारण किये गये लॉकडाउन और लगाये गये धारा 144 को ध्यान में रखते हुए इस बार यह निर्णय लिया गया है कि इस साल दोनो जगहों के कब्रिस्तानों में कोई भी तकरीरी या किसी प्रकार का प्रोग्राम नही होगा। यहां तक कि लॉकडाउन का पालन करते हुए कोरोना वायरस से बचने के लिए इस बार मुस्लिम समाज के लोगों के लिए शबेबारात के अवसर पर फातिहा पढने या फूल और फूलों की चादर चढाने पर भी रोक लगा दी गई है। इसके लिए दुर्ग और भिलाई दोनो जगहों की इंतेजामिया कमेटी ने लोगों से अपील की है क वे आज शबेबारात पर रात भर अपने घरों में ही इबादत करें और अपने मरहुमीनों के मगफिरत की दुआ के साथ ही देश से कोरोना बिमारी के खात्मा के लिए भी दुआएं करें। दुर्ग के कब्रिस्तान के एडहॉक कमेटी के जनाब नसीर भाई ने अपने शहर के तमाम मुस्लिम लोगों से अपील की है कि अपने अपने मरहुमीन को घर में रहकर उनके मगफिरत के लिए अधिक से अधिक दुआएं करें और देश के हालात को देखते हुए कोई कब्रस्तान ना आये।

Related Articles

Back to top button