प्रधानमंत्री आवास योजना की आखिरी क़िस्त तत्काल हितग्राहियों के खाते में डाले राज्य सरकार-अशोक देवांगन

प्रधानमंत्री आवास योजना की आखिरी क़िस्त तत्काल हितग्राहियों के खाते में डाले राज्य सरकार-अशोक देवांगन
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-राजनांदगांव- जिला पंचायत में संचार एवं संकर्म के सभापति अशोक देवांगन ने राज्य सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाये गए मकानों की आखिरी क़िस्त तत्काल हितग्राहियों के खाते में डालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना के कारण घरों में लाकडॉउन् है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने वाले हितग्राही आखिरी क़िस्त नहीं आने के कारण दोहरी मार झेल रहे हैं क्योंकि ऐसे हितग्राही जिन्होंने स्वंम मकान बनाया है उनमें से किसी ने बिल्डिंग मटेरियल सप्लायरों से मटेरियल उधार लिया है तो किसी ने कर्ज में पैसे उठाकर अपना मकान निर्माण पूरा करवाया है वह भी इस भरोसे पर कि शासन की राशि आने पर वे उन्हें अदा कर देंगे लेकिन अब तक राशि नहीं आने के कारण अब कर्जदार भी उन पर दबाव बनाने लगे हैं। चूंकि बीते कई दिनों से देश में लाकडॉउन् है जिसके चलते आय के सारे स्रौत बन्द हो चुके हैं ऐसे में शासन द्वारा आने वाली राशि ही उनका एक मात्र सहारा है यदि वह भी उन्हें समय पर नहीं मिली तो भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसी तरह कुछ हितग्राही ऐसे हैं जिन्होंने ठेकेदार के माध्यम से अपने आवास का निर्माण करवाया है और उन ठेकेदारों ने शासन द्वारा आने वाली राशि के भरोसे मटेरियल सप्लायरों से मटेरियल उधार लेकर निर्माण कार्य पूरा कर दिया है लेकिन अब तक राशि नहीं मिलने से अब वह भी हितग्राहियों पर राशि के लिए दबाव बना रहे हैं और लाकडॉउन् के चलते हितग्राहियों के आय के स्रौत बंद है ऐसे में शासन द्वारा आने वाली राशि ही एक मात्र जरिया बन गई हैं। इसलिए अशोक देवांगन ने छत्तीसगढ़ सरकार से तत्काल हितग्राहियों के खाते में आखिरी क़िस्त डालने की मांग की है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100