सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नवाज खान द्वारा जरूरत मंदों को पहुंचाया जा रहा राशन व हरी सब्जी

सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नवाज खान द्वारा जरूरत मंदों को पहुंचाया जा रहा राशन व हरी सब्जी
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डोंगरगढ विश्व व्यापी कोरोना महामारी ने पूरे भारत में हाहाकार मचा कर रखा हुआ है जिसके चलते 21 दिनों का लाकडॉउन्
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूरे देश में घोषित किया गया लेकिन इन 21 दिनों के लाकडॉउन् में उन गरीब परिवारों के सामने दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कोरोना से भी बड़ी समस्या बन गई हैं इसलिए छत्तीसगढ़ प्रशासन, समाजसेवी व
राजनीतिक संस्थाए उनकी इस समस्या का हल लेकर वार्ड-वार्ड घर-घर पहुंच रहे हैं कोई सूखा राशन लेकर तो भोजन का पैकेट लेकर ताकि वो गरीब परिवार भूखे ना रहे। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी डोंगरगढ में पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष नवाज खान के द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो में सभी जरूरतमंदों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर-घर जाकर सूखे राशन व हरी सब्जी पहुंचाकर उनकी मदद की जा रही है। श्री खान के नेतृत्व में उनके समर्थक भी इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव इंदरपाल सिंह राजा ने बताया कि जरूरत मंदों को दिये जाने वाले पैकेट में चांवल, दाल, आलू , प्याज, तेल, मसाला, लवकी, टमाटर, बरबटी, पत्ता गोभी, भटा सहित अन्य हरी सब्जियां शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रारंभ में सूखे राशन के साथ आर्थिक मदद भी की जा रही थी लेकिन अब आर्थिक सहायता के स्थान पर हरी सब्जियां दी जा रही हैं ताकि उन्हें घर से बाहर निकलने की आवश्यकता ही ना पड़े। इस दौरान नवाज खान सहित उनके समर्थकों ने भी चेहरे पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और इस पुनीत कार्य में उनका साथ दिया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100