छत्तीसगढ़
नगर में सब्जी मंडी, गली मोहल्ले को किया जा रहा सैनिटराईज

नगर में सब्जी मंडी, गली मोहल्ले को किया जा रहा सैनिटराईज
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण एवं रोेकथाम एवं नियंत्रण के लिए नगरीय क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण ईलाकों और अति संवेदनशील क्षेत्रों में सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। जिले के भीतर के गांवों

में लोगों को साफ-सफाई, हाथ धोने और एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने और बातचीत करने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही उन्हें जरूरत का सामान और सूखा राशन भी निःशुल्क

उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ-साथ मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, गांव के सरपंच, पंच और सचिव भी इस कार्य में पूरा सहयोग कर रहे हैं। उनके ईलाकों में बीमारी आदि की इतला भी स्वास्थ्य अमले को दे रहे हैं। जिसका तुरंत जरूरी उपचार किया जा रहा है।

नारायणपुर नगर में सब्जी मंडी, बाजारों, गली-मोहल्लों को केमिकल युक्त सैनिटाइजर से साफ-सफाई की जा रही है। इसके साथ ही मच्छर और कीड़े-मकोड़े भगाने के लिए मच्छर मारने के लिए धुआं छोड़ा जा रहा है। आज कलेक्टोरेट परिसर और नगर के हाट-बाजार लगने वाले स्थानों, गलियों आदि में सैनिटाइजर किया गया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अजय लाल सिंह ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। खासकर सब्जी मंडी, बाजारों, गली-मोहल्ले जहां लोग जरूरी सामान के लिए आवाजाही करते हैं। वहां प्रतिदिन कैमिकल युक्त पानी का छिड़काव किया जाता है। इसके साथ ही नालियों में साफ-सफाई एवं दवाई का भी छिड़काव किया जा रहा है। इस कार्य में पुरूष-महिला सफाईकर्मी पूरी तत्परता के साथ काम में लगे हुए हैं। इनकी सुरक्षा के लिए भी मास्क, ग्लब्स, गमबूट आदि क्रय किये गये हैं। कैमिकल के छिड़काव के लिए वर्तमान में टेªक्टर का इस्तमाल किया जा रहा है। जिसके ऊपर बड़ी पानी की कैमिकल युक्त टंकी के माध्यम से नगर को सैनिटराइज किया जा रहा है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100