छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लॉकडाउन की अवधि के विद्युत देयक में मिले राहत: अतुल साहू

भिलाई। भिलाई वायर ड्राइंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अतुलचंद साहू ने लॉकडाउन की अवधि में वायर ड्राइंग उद्योगों को विद्युत देयक में राहत प्रदान करने की मांग रखी है। इस संबंध में उन्होंने प्रदेश के उद्योगमंत्री कवासी लखमा से दूरभाष पर चर्चा की। वहीं प्रबंध निदेशक छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी को पत्र प्रेषित किया है।
श्री साहू ने अपने पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि कोरोना महामारी के चलते शासन द्वारा घोषित लॉकडाउन का पालन करते हुए प्रदेश के तीन सौ से अधिक वायर ड्राइंग इंडस्ट्रीज बंद है। इससे उद्योगपतियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में विद्युत देयक में राहत मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में वास्तविक खपत के आधार पर विद्युत देयक भेजकर उसका भुगतान प्राप्त किया जाए। गत मार्च एवं लॉकडाउन की अवधि के दौरान फिक्स एवं डिमांड चार्ज को न लिया जाए। वायर ड्राइंग इंडस्ट्रीज पूर्णत: बंद रहने से फिक्स एवं डिमांड चार्ज को देने की स्थिति में नहीं है।
श्री साहू ने उद्योग मंत्री कवासी लखमा को बताया कि अन्य प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के वायर ड्राइंग इंडस्ट्रीज को विद्युत देयक में राहत प्रदान किया जाए। जवाब में श्री लखमा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा कर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button