प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत पी.एम.यू.वाई. (प्रधानमंत्री उज्जवला योजना) ग्राहकों को मुफ्त एलपीजी योजना
प्रदीप रजक कुण्डा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत पी.एम.यू.वाई. (प्रधानमंत्री उज्जवला योजना) ग्राहकों को मुफ्त एलपीजी योजना
पूरे विश्व भर मे फैले महामारी कोरोना वायरस से पूरे विश्व मे आहाकार मंचा हुआ है जिसे गरीब तबके के लोगो को जीवन यापन की लिए आर्थिक एवं राशन के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ रहा है गरीबो के इस हालत को देखते हुए देश की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबो को बड़ी राहत देते हुए उज्ज्वल योजना के हितग्राहियों को 3 माह का गैस निःशुक्ल देने का ऐलान किया है *कुण्डा इंडियन ग्रामीण वितरक* से मिली जानकारी के अनुसार
पैकेज के तहत अप्रैल से जून 2020 तक तीन महीने की अवधि के लिए पीएमयूवाई लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी रिफिल देने के लिए 13000 करोड़ रुपये के पैकेज का प्रावधान किया गया है।
*( 1 ) PMUY ग्राहकों के लिए अग्रिम राशि – तेल विपणन कंपनियां महीने के 14.2 किलो रीफिल के खुदरा बिक्री मूल्य के बराबर PMUY ग्राहक के बैंक खाते में अग्रिम राशि जमा करेंगी । 5 KG वाले ग्राहकों के लिए अग्रिम राशि 5 KG रीफ़िल के खुदरा बिक्री मूल्य के बराबर जमा की जाएगी । पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि 5 KG के ग्राहकों को एक महीने में अधिकतम तीन बार 5 KG रीफ़िल के खुदरा बिक्री मूल्य के बराबर ही राशि जमा हो पाएगी । अब तक जिन ग्राहकों का सबसिडी सही से उनके खाते में जमा हो रहा है , उनके खाते में 3 अप्रैल 2020 को पहली अग्रिम राशि भेजी जाएगी जिसे बैंक खाते में जमा होने में 2-3 दिन लगेंगे*
*ग्राहकों के लिए दूसरी अग्रिम राशि मई 2020 में तथा तीसरी राशि जून 2020 में भेजी जाएगी । परंतु दुसरी और तीसरी अग्रिम राशि ग्राहक के खाते में तभी भेजी जाएगी जब भेजी गयी पहली अग्रिम राशि का भुगतान अपने वितरक को रीफ़िल लेने के बदले किया गया होगा*
*( 2 ) अन्य नियम -*
*क 14.2 KG वाले ग्राहकों के लिए रिफिल डिलीवरी होने के 15 के बाद ही रीफ़िल बूकिंग हो सकेगी जबकि 5 KG वाले ग्राहक रीफ़िल डेलीवेरी के 7 दिन के भीतर ही बूकिंग कर पाएंगे*
*( ख ) 14.2 KG के ग्राहक को अग्रिम राशि प्रत्येक माह अधिकतम सिर्फ एक बार ही मिलेगी । पूरे स्कीम में जो अप्रैल 2020 से जून 2020 तक चलेगी अधिकतम तीन रीफ़िल ही ग्राहकों को मिलेगा*
अधिक जानकारी के लिए आप हमें इन दिए गए फ़ोन नंबर पर संपर्क कर सकते है- *कुंडा इंडेन ग्रामीण वितरक* *( 1 ) 9009037777* *( 2 ) 9713331084* *( 3 ) 9179119888* *( 4 ) 7974222454* *( 5 )8306970729*
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100