दानदाताओं द्वारा राशन और अन्य सामग्रियों का पैकेट बनाकर दिया जा रहा है जरूरतमंदों को
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में विभिन्न जरूरतमंदों जिनके पास राशन लेने के लिए पैसे नहीं है जो अत्यंत गरीब है, जो वाकई में राशन की आवश्यकता रखते हैं, वैसे लोगों को राशन प्रदाय करने का कार्य निगम में उपलब्धता अनुसार जोन स्तर से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन होने के दौरान कई दानदाताओं द्वारा राशन सहित अन्य सामग्री निगम को जरूरतमंदों को प्रदाय करने के लिए दी है। अजीत सिंह इंटरप्राइजेज, सिंधी पंचायत, लिंक रोड फुटकर व्यापारी संघ पावर हाउस, नगर पालिक निगम भिलाई के ठेकेदार संघ, प्रियांश सिंघानिया, अजय चैहान, शिवा मिनरल्स, छत्तीसगढ क्षेत्रीय कार्यालय एवं अक्षय पात्र, गणपति राइस मिल, गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर स्वर्ण भूमि, गिरीश खरपड़े, तोरण, अटल, सुरेश पटनायक, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, गुरु जीत सिंह, राइस मिल एसोसिएशन, पूज्य सिंधी पंचायत न्यू खुर्सीपार, विजय जसवाल आदि ने राशन सामग्री एवं अन्य सहायता जरूरतमंदों के लिए निगम को प्रदाय की है। अब इन प्राप्त राशन का वितरण निगम में उपलब्धता के अनुसार जोन स्तर से किया जा रहा है इसके लिए फूड पैकेट तैयार किया गया! कोई व्यक्ति शहर में भूखा न रहे इस उद्देश्य से विभिन्न सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, समुदाय, समाजसेवी, व्यापारी गण एवं अन्य लोग धीरे-धीरे आगे आने लगे हैं और गरीब, असहाय, बेबस लोगों की सहायता के लिए किसी न किसी प्रकार से मदद कर रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान ऐसी विकट परिस्थिति में यदि आप भी ऐसे लोगों की मदद करना चाहते हैं तो निगम के हेल्पलाइन नंबर 9109176812 पर तथा आपके क्षेत्र के जोन कार्यालय के जोन आयुक्त सह नोडल अधिकारी से संपर्क करके सहायता प्रदान कर सकते हैं।