छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेल ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएंँ मुहैया कराई

नई दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने कोरोना वायरस की महामारी से लडऩे के लिए अपने 5 एकीकृत इस्पात संयंत्रों के 5 मुख्य अस्पतालों के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बड़ी संख्या में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएंँ मुहैया कराई हैं।
जेएलएन अस्पताल और अनुसंधान केंद्र भिलाई, दुर्गापुर स्टील प्लांट मुख्य अस्पताल दुर्गापुर, इस्पात जनरल अस्पताल राउरकेला, बोकारो जनरल अस्पताल बोकारो, बर्नपुर अस्पताल इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर ने कोरोना संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए इन अस्पतालों में अन्य आवश्यक स्वास्थ्य उपकरणों के साथ ही विशेष रूप से आइसोलेशन वार्ड, क्वारन्टीन फेसिलिटीज, आईसीयू बेड की व्यवस्था की है। सेल ने इन स्वास्थ्य सुविधाओं को स्थानीय प्रशासन के उपयोग के लिए उपलब्ध करा दिया है। कंपनी स्व-सहायता समूहों के माध्यम से मास्क का उत्पादन भी कर रही है और बड़ी मात्रा में मास्क, पीपीई बना रही है। इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य इकाइयों और कार्य क्षेत्रों में सेनेटाइजिंग फेसेलिटी उपलब्ध है। इन पांच अस्पतालों में आज की तारीख तक कंपनी ने 330 बेड का आइसोलेशन वार्ड और 592 बेड की क्वारन्टीन फेसिलिटीज की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके अतिरिक्त इन पांचों अस्पतालों में कुल बेड की संख्या 83 है। इनमें कुल 27 वेंटिलेटर्स उपलब्ध हैं। कंपनी लगातार स्थिति की निगरानी कर रही है और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सर्वोत्तम संभव तरीके से आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने में जुटी हुई है। सैनिटाइजर, मास्क और पीपीई आदि की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button