छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक काँकेर श्री एम.आर. अहीरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम

कांकेर विनोद कुमार साहू सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-पुलिस अधीक्षक काँकेर श्री एम.आर. अहीरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए सभी चौक चौराहों में लगे पॉइंट ड्यूटी एवं पेट्रोलिंग पार्टियों को लगातार पेट्रोलिंग करने एवं बाहरी जिलों एवं अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को काँकेर में आने से रोकने हेतु निर्देशित किया गया ।एवं कांकेर शहर के निर्धारित 11 मुख्य स्थानों (नांदनमारा चौक, घड़ी चौक, ऊपर-नीचे रोड चौक, सेन चौक, पंडरीपानी

 

चौक, बरदेभाटा चौक, ज्ञानी ढाबा चौक, नया बस स्टैंड चौक, पुराना बस स्टेण्ड चौक, गिल्ली चौक, शीतलापारा चौक) में बढ़ते गर्मी को देखते हुए पुलिस जवानों के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है, साथ ही स्वंय की सुरक्षा का भी ध्यान रखते हुये कोरोना संक्रमण से बचने हेतु ड्यूटी में लगे जवानों को मास्क एवं सैनिटाइजर दिया गया और आमजनों को जागरूक करने हेतु भी निर्देश दिये गये, इस दौरान श्री आकाश मरकाम उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कांकेर, श्री अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स कांकेर एवं मो. मोहशीन खान रक्षित निरीक्षक कांकेर उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button