छत्तीसगढ़

एक प्रयास गरीबो के लिए।।।

एक प्रयास गरीबो के लिए सबका संदेस न्यूज़ -हमारा देश जिस भयंकर महामारी कोरोना वायरस से गुजर रहा है जिसको देखते हुए बहुत सारे बुजुर्ग,छोटे बच्चे,महिलाये एवम उनके माता पिता और तो और कुछ युवा भी जो सहर से बाहर मजदुरी करके अथवा किसी बड़े बड़े इंडस्ट्रीज में काम करते थे उसी से वह अपनी जीविका चलाते थे आज वो बन्द होने के कारण लगभग बहुत सारे गरीब एवम

 

लाचार लोग इस संकट के समय दाने दाने को मोहताज हो गए हैं।ऐसे स्थिति में हमसे रहा न गया और हमारी युवाओं की बातचीत के दौरान एक समय सीमा के अंदर इसके कार्य को करने का जुनून हुआ ताकि कुछ लोगो को प्रत्येक दिन कुछ न कुछ खाने को नसीब हो जाय इसके लिए बहुत सारे लोग प्रयास कर रहे हैं ऐसे दुःख की घडी में हमारे साथीयों द्वारा एक पहल की गयी जिसमे हमसभी ने कुछ जगहों पर घूमकर गरीबो को खाने के कुछ खाद्य सामग्री और जरुरत की चीजों जैसे चुरा ,गुड़,बिस्कुट,मिक्सचर और पानी लगभग 200 लोगो के बीच प्रबंध करवाया।
मोके पर रोशनी, रोहित प्रतीक,आसिफ रज़ा, ताज अंसारी आदि मौजूद थे।
उक्त जानकारी व फ़ोटो हमे झारखण्ड राज्य से सबका संदेश को यह खबर
धनबाद जिला से सामाजिक कार्यकर्ता रोहित कुमार भारती जी ने उपलब्ध कराई है ।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button