छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
रिसाली नगम करा रही है कोरोना से बचाव हेतु कीटनाशक दवाओं का छिडकाव
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/03/chhidkav-1.jpeg)
भिलाई। नगर निगम रिसाली में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए निगम अपने सभी वार्डों में स्प्रे पंप से कीटनाशक दवाई का छिड़काव युद्ध स्तरपर करवा रही है। इसकी जानकारी देते हुए निगम के जनसंपर्क अधिकारी शैलेश साव ने बताया कि स्प्रे पंप के अलावा व्हीकल फागिंग मशीन एवं हैण्डसेट फागिंग मशीन के माध्यम से सभी कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जा रहा है।