सराफा व्यापारी लापता, अपहरण की आशंका, परिजनों ने आधी रात थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी
पाटन – पाटन के आजाद चौक में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले 75 वर्षीय वृद्ध शुक्रवार को रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। रात में घर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान हो गए। काफी पतासाजी के बाद भी उनके बारे में जब कोई जानकारी नहीं मिल पाई, तो उन्होंने नेवई थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है।
आजाद चौक पाटन स्थित कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक रिसाली निवासी हरिप्रसाद देवांगन (75) रिसाली में रहते हैं। वे रोजाना साइकिल से मरोदा जाते हैं। वहां एक साइकिल दुकान में साइकिल रख बस से पाटन जाते हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार को वापसी के मरोदा से साइकिल लेकर वे घर के लिए निकले जरूर, लेकिन पहुंचे नहीं। बेटा अनिल देवांगन ने पतासाजी शुरू की तो मरोदा के साइकिल दुकान संचालक ने बताया कि उनके पिता रात करीब 7.45 बजे साइकिल लेकर घर निकल गए थे।
शनिवार सुबह खुली मिली दुकान
परिजन शनिवार पाटन स्थित ज्वेलरी दुकान पहुंचे तो वह खुली मिली। किसी ने चॉबी से दुकान का ताला खोल अंदर प्रवेश किया था। इसकी सूचना पाटन पुलिस को दी गई। पाटन पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। दुकान में जूते के निशान मिले हैं। तिजोरी के गहने तो सलामत हैं, लेकिन शोकेस के गहने गायब हैं। हरिप्रसाद का मोबाइल बंद होने से परिजनों से अपहरण की आशंका जताई है। एसपी दुर्ग प्रखर पांडेय ने कहा कि जल्द ही पुलिस आरोपित तक पहुंच जाएगी।