Uncategorized

देवेन्द्र ने दी एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात

भिलाई –  भिलाईनगर विधायक ने सोमवार को सेक्टर-5 में संकल्प यात्रा निकाली। जीत के लिए लोगों का आभार जताया। इस दौरान विधायक ने सेक्टर-5 की जनता को करीब एक करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी।

भिलाईनगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से हर वार्ड में संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं। सोमवार को सेक्टर-5 में संकल्प यात्रा निकाली गई। जहां विधायक देवेंद्र यादव ने सेक्टर-5 के वार्ड-53 और वार्ड-54 की जनता से मुलाकात की। लोगों ने उनका फूल से स्वागत किया। इस दौरान सेक्टर-5 में रह रहे झग्गी झोपड़ी बस्ती में रहने वाले लोगों ने विधायक को अपनी समस्याएं बताई। लोगों ने बताया कि उनके बस्ती में लाइट की समस्या है। बिजली नहीं जलती। कई घरों में अंधेरा है। विधायक यादव ने निगम अफसरों को लाइट की व्यवस्था तत्काल करने कहा। विधायक ने अधो पर्यावरण मद से वार्ड 54 की बैक लाइन में पेविंग ब्लॉक का निर्माण कार्य करने और अयप्पा मंदिर के पीछे फेंसिंग पाथवे बनाने के लिए 28 लाख रुपए की स्वीकृति दिलाई। इसी तरह वार्ड 53 में शेड, मंच निर्माण, पेवरब्लॉक आदि लगाने जैसे विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। संकल्प यात्रा में विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, एमआइसी मेंबर व पार्षद नीरज पाल, एमआइसी मेंबर सूर्यकांत सिन्हा, ब्लॉक अध्यक्ष जी. याकूब, जोन कमिश्नर जोन-5 एमपी देवांगन, सब इंजीनियर प्रिया खैरवार, एई संजय अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button