छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई में मिला कोरोना का संदिग्ध, एसआर हॉस्पिटल में किया गया आईसोलेट

भिलाई। रायपुर में कोरोना का पॉजीटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इस बीच भिलाई में भी एक संदिग्ध की पहचान हुई है। संदिग्ध मरीज को एसआर हॉस्पिटल के आईसोलेशन सेंटर में आईसोलेट किया गया है। बताया जा रहा हैै कि उक्त संदिग्ध हाल ही में विदेश से लौटा है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि उक्त व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव है या नहीं। चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि संदिग्ध भिलाई का रहने वाला है। फिलहाल उनका ब्लड सेंपल लिया गया है जिसे जांच के लिए भेजा गया। एहतियातन उन्हें एसआर हॉस्पिटल के आईसोलेशन सेंटर आईसोलेट किया गया है। बताया जा रहा है जिस व्यक्ति को आईसोलेट किया गया है उनमें फिलहाल किसी प्रकार के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। केवल एहतियातन उन्हें आईसोलेट किया गया है।

Related Articles

Back to top button