छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना से एहतियात के तौर पर सोमवार से बंद रहेगा मैत्रीबाग

भिलाई : बीएसपी प्रबंधन ने रविवार की देर शाम निर्देश जारी किया कि सोमवार से आगामी आदेश तक मैत्रीबाग भी बंद रहेगा । प्रदेश सरकार ने इसके पहले जंगल सफारी,  नंदन कानन और नंदन वन को बंद रखने निर्देश जारी किया है । कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए एहतियात बरतने यह आदेश जारी किया गया है। स्कूलों में छुट्टी लग जाने से मैत्रीबाग में पर्यटकों की संख्या बढ़ती देखी जा   रही थी । इस बीच प्रबंधन ने मैत्रीबाग को बंद करने का आदेश जारी किया है । टाउनशिप में रहने वालों के लिए मनोरंजन का साधन एकमात्र मैत्रीबाग ही है । इसको बंद करने से बच्चों को निराश होना पड़ेगा , लेकिन कोरोना वायरस की वजह से प्रबंधन ने फैसला लिया है। मैत्रीबाग में हर माह करीब एक लाख पर्यटक आते हैं । यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए ये बुरी खबर हो सकती है !

Related Articles

Back to top button