छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईनई दिल्ली
बीएसपी पीआरओ कुरियन का पिता का निधन
मार्थोमा चर्च सेक्टर 6 मे होगी प्रार्थना सभा और उसके बाद अंतिम संस्कार
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष सम्पर्क व प्रशासन तथा जनसम्पर्क जेकब कुरियन के पिता एवं संयंत्र के जेएलएन अस्पताल में कार्यरत् डॉ शैला जेकब के ससुर एम के कुरियन का 13 मार्च को 93 वर्ष की उम्र में उनके निवास स्थान में निधन हो गया। एम के कुरियन जेकब कुरियन एवं श्रीमती ऐना कुरियन एवं श्रीमती मौली तरूण के पिता तथा थॉमस तरूण के ससुर थे।
उनकी अंतिम प्रार्थना 14 मार्च शनिवार प्रात: 10 बजे उनके निवास बोरसी, दुर्ग में तथा 11.00 बजे मार्थोमा चर्च, सेक्टर-6 भिलाई में आयोजित की गई है। उनकी अंतिम यात्रा 12 बजे मार्थोमा चर्च, सेक्टर-6 से नेहरु नगर स्थित क्रिश्चियन कब्रस्थान हेतु निकाली जायेगी। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार को बिलखता छोड़ गए।