छत्तीसगढ़

कोरोना से डरें नहीं बचाव करें-कलेक्टर श्री एल्मा  31 मार्च तक सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे

कोरोना से डरें नहीं बचाव करें-कलेक्टर श्री एल्मा 
31 मार्च तक सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- नोवल कोरोना वायरस (बवअपक.19) से डरें नहीं बचाव करें। जरूरत न होने पर भीड़-भाड़े वाले स्थानों, सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचें, गले मिलने और हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते कर अभिनंदन करें। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है। इनके मुताबिक हाथों को साबुन से धोना चाहिए, हैंडवॉश का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। खांसते और छींकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें, जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें, अंडे और मांस के सेवन से बचें, जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें। अस्वस्थ महसूस होने पर चिकित्सक की सलाह लें। उक्त बातें कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने जिले की जनता के नाम जारी संदेश में कही । 
कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी जनहित में पम्पलेट एवं अन्य माध्यमों से लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए पम्पलेट भी वितरित कर रहें। जिसमें बताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति को खांसी या बुखार हो तो किसी के सम्पर्क में न आएं, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, जीवित पशुओं से संपर्क या कच्चें/अधपके मांस के सेवन से बचें, खेतों और जीवित पशुओं के बाजारों में या पशुओं (बूचड़ ़खाना) आदि स्थानों पर न जाएं।  इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए जिला चिकित्सालय, नारायणपुर या टोल फ्री नम्बर 104 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सावधानी के तौर पर पूरे छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों, समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं समस्त प्रशिक्षण संस्थाओं को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। सिर्फ 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं यथावत पूर्व निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार सम्पन्न होंगी। जिले में भी यही व्यवस्था लागू है। लोक शिक्षण संचालनालय और महिला एवं बाल विकास विभाग एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी अलग-अलग ताजा आदेश में कहा है कि इस

Related Articles

Back to top button