विधायक चंदन कश्यप ने लोगों का माना आभार दिया धन्यवाद
भानपूरी । नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंदन कश्यप ने निवास गृह ग्राम भानपुरी में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए विधानसभा चुनाव जितने के बाद आभार एवं धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में नारायणपुर कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि 15 साल से भाजपा सरकार राज्य कर रही थी भ्रष्टाचार घोटाला एवं खुद का विकास कर रही थी उसे जनता ने उखाड़ फेंक दीया पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाई जिसे जनता का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया ।श्री कश्यप ने इसी तरह लोकसभा चुनाव में केंद्र में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए लोकसभा चुनाव में बस्तर सीट पर जीत दर्ज कराने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है l जल्द ही जनता लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी केंद्र में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा ।
नारायणपुर जिला कांग्रेश अध्यक्ष रजनू नेताम ने कहा कि केंद्र सरकार की तरह झूठे वादे नहीं करते आज मोदी सरकार से जनता काफी त्रस्त है छत्तीसगढ़ में कांग्रेश की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किसानों की कर्जमाफी और धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2500 रूपए एवं कर्ज माफी करने के लिए उनके प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि झूठे वादे सिर्फ भाजपा करती है कांग्रेश पार्टी नहीं करती है ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अंतूराम कश्यप, हरीश लखमा, सत्तार अली, मनीष श्रीवास्तव, प्रमोद नेलवाल, सूरज कश्यप, फतेह सिंह परिहार, प्रेम शंकर शुक्ला, कैलाश पोयाम, शिशिर श्रीवास्तव, नितिन जैन, अचल बाजपाई राजेश दीवान, श्याम दीवान, श्याम सुंदर पांडे, शालिक राम, जितेंद्र जैन, अनिल बघेल, अभिषेक बाजपाई, तरुण गोलछा, धनुंजय नेताम, देवेंद्र कोहराम, वरुण सेठिया, प्रेम नारायण, जीवन सेठिया, श्रीमती भारती पांडे, जया ध्रुव, कविता साहू आदि मौजूद रहे ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008