छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छत्तीसगढ़ में पहुचा कोरोना वाइरस

दुर्ग । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना (एनसीओवीआई डी19) वायरस से बचाव हेतु अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें, साबुन से लगातार हाथ धोते रहें, छींकने, खांसने के दौरान अपना मुंह ढंके, हाथ गंदे दिखे तो साबुन से धोंये और हैण्ड सेनेटाईजर का उपयोग करें, अस्वस्थ होने पर डॉक्टर से मिलें। डॉ.ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ. खण्डेलवाल, जिला नोडल अधिकारी, आई.डी.एस.पी. दुर्ग द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
राज्य सर्वेलेंस ईकाई, संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, छ.ग.रायपुर से प्राप्त जिले में विदेशों से आये हुए यात्रियों से संपर्क कर स्वास्थ्य की जानकारी तथा होम आईसोलेशन की प्रक्रिया की जा रही है। जिला चिकित्सालय एवं अन्य चिन्हांकित निजी चिकित्सालयों में आईसोलेशन वार्ड बनाकर कुल 28 बेड आरक्षित किया गया है।
कोरोना वायरस के लक्षण – बुखार आना, सिरदर्द, नाक बहना, जुकाम, सॉंस लेने में तकलीफ, खॉंसी, गले में खराश और सीने में जकडऩ। उन्होंने बताया की इस वाइरस से बचने के लिए अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें, साबुन से लगातार हाथ धोते रहें, छींकने, खांसने के दौरान अपना मुंह ढंके, हाथ गंदे दिखे तो साबुन से धोंये और हैण्ड सेनेटाईजर का उपयोग करें, अस्वस्थ होने पर डॉक्टर से मिलें।
क्या न करें – यदि आपको खॉंसी एवं बुखार हो तो किसी के संपर्क में न आयें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, जीवित पशुओं से संपर्क या कच्चे व अधपके मांस के सेवन से बचें ।

Related Articles

Back to top button