जिन वादों के दम पर सरकार बनाई उन वादो से मुकरते नजर आ रही हैं कांग्रेस सरकार: युवराज ध्रुवे
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/03/WhatsApp-Image-2020-03-04-at-3.52.16-PM.jpeg)
दुर्ग – दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस युवराज ध्रुवे ने कहा छत्तीसगढ़ की आम जनों की चिंता नहीं की गई है बजट को लेकर यही कहा जा सकता है कि सरकार की नीति और नियत ठीक नहीं युवाओं महिलाओं विद्यार्थी किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया जिन वादों को लेकर कांग्रेस सत्ता में आई है वह अपने जिन वादों के दम पर सरकार बनाई उन वादो से मुकरते नजर आ रहे हैं कृषि के लिए परंपरागत बजट हर बार की तरह इस बार भी कोई विशेष योजना नहीं लाई गई । बल्कि पूंजीगत व्यय बहुत कम है बजट का अधिकांश हिस्सा तो ऋण चुकाने में चला जाएगा,तो 21 हजार करोड़ रुपए के खर्च के बोझ में कराहते प्रदेश के सर्वांगीण विकास की उम्मीद बेमानी है। शराबबंदी के बजाय शराब की नई 3 फैक्ट्री खोलने की घोषणा कर सरकार ने अपनी मंशा जाहिर कर दी। जबकि सरकार ने शराबबंदी के नाम पर खूब राजनीति की स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें करते थे आज वही कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही किए गए वादों को पूर्ण नहीं कर पा रही है राज्य की जनता के साथ धोखा हैं जनता के विश्वास तोड़ा है जिनका जवाब जनता जरूर देगी। कांग्रेस के जनघोषण पत्र कोई झलक दिखाई नहीं दे रहा। यह बजट दिशाहीन और निराशाजनक है।