मिलऊ राम ने नाला में डाला कचरा, भरना पड़ा 5000 रु0 जुर्माना मालवीय नगर चैक में हुई कार्यवाही
दुर्ग ! शहर स्वच्छता के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा निरंतर अभियान चला कर समस्त वार्डो में साफ-सफाई करायी जा रही है वहीं आम जनता द्वारा कचरा फैलाये जाने पर उनसे जुर्माना भी लिया जा रहा है । इस कड़ी में निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार निगम स्वास्थ्य विभाग का निगरानी दल ने मालवीय नगर चैक के पास चाय नाश्ता का दुकान चलाने वाले मिलऊ राम प्रजापति से दुकान का कचरा नाला में डाले जाने पर 5000 रु0 जुर्माना लिया गया । इसी प्रकार अनेक क्षेत्रों में भी कचरा कर गंदगी करने वाले विभिन्न लोगों से जुर्माना लेकर 6 लोगों से कुल 6400 रु0 वसूल किया गया। जुर्माना की कार्यवाही के अंतर्गत प्रोफेसर कालोनी में नरेन्द्र तिवारी द्वारा नहर किनारे कचरा डालने पर जुर्माना लिया गया। घर का कचरा रोड एवं नहर किनारे फेकने पर के0के0 शर्मा, दादाबाड़ी मंदिर के पास पेशाब करते पाये जाने पर ए0 जी0 कुरैशी से 100 रु0 जुर्माना लेकर उसे चेतावनी दी गई। इसी प्रकार राजीव नगर में नरेश साहू द्वारा कचरा गंदगी करने पर 500 रु0, नानक शाजीदा प्रतिबंधित पालिथीन रखने पर 400 रु0 जुर्माना लगाया गया। निगम आयुक्त श्री बर्मन ने समस्त आम जनता से अपील कर कहा है कि कोई भी नागरिक घर और दुकान का कचरा सड़क नाली में डालकर गंदगी ना करें, अपने घर के आस-पास साफ-सुथरा रखकर अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा अवश्य करें। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सराटे, नील सिंह परिहार, एवं अन्य सुपरवाईजर व कर्मचारी उपस्थित थे।