देश दुनिया

झमाझम बारिश से फिर बदलेंगे मौसम, देश के इन राज्यों में जल्द पहुंचेंगे दो पश्चिमी विक्षोभ

 

 

सबका संदेस न्यूज़ नई दिल्ली-देश के कुछ राज्यों में लगातार हो रही बारिश से मौसम बिगड़ा हुआ है। हालांकि, उत्तर भारत की बात की जाए तो यहां लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्काइमेट (skymetweather) का कहना है कि इस बार फरवरी में सामान्य से कम बारिश हुई है, जिस कारण तापमान बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा स्काइमेट ने आने वाले कुछ दिनों के मौसम पर प्रकाश डाला है। एजेंसी के मुताबिक, जल्द उत्तर भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाले हैं। इनसे फिर एक बार मौसम में बदलाव आएगा और तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी की तुलना में फरवरी में बहुत कम बारिश हुई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सभी जगहों पर औसत से कम बारिश इस फरवरी में रिकॉर्ड की गई है।

इसी कारण गर्मी बढ़ी, लेकिन बताया गया कि दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में दस्तक देने वाले हैं। जहां इन सिस्टमों के कारण अच्छी बारिश की उम्मीद जताई गई है। बता दें कि पहले पश्चिमी विक्षोभ 27 फरवरी को आएगा, जिससे 28 फरवरी की सुबह तक उत्तर भारत के पहाड़ों पर मौसम में बदलाव आ जाएगा। वहीं, बताया गया कि अगला सिस्टम 3 मार्च को दस्तक दे सकता है।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button