कोंडागांव: ग्राम बड़े बेंद्री में निषाद राज गुहा जयंती मनाई गई
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोंडागांव । ग्राम बड़े बेंद्री में निषाद समाज द्वारा निषाद राज गुहा की जयंती मुख्य अतिथि श्री संजय उइके पूर्व सरपंच अध्यक्ष श्री संपत निषाद एवं विशिष्ट अतिथि श्री श्यामसुंदर कोर्राम श्री बंधु भारद्वाज श्री सरजू राम मानिकपुरी एवं सामाजिक बंधु भगिनी की उपस्थिति में निषाद राज गुहा राम जानकी लक्ष्मण जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया| तत्पश्चात भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता मैया एवं निषाद राज गुहा की झांकी सामाजिक भवन से प्रारंभ होकर कोटवार पारा से होते हुए हनुमान चौक पुसावंडपारा मुरारी पारा से चांदनी चौक में निकाली गई झांकी के दौरान जगह-जगह भगवान श्री राम लखन सीता मैया निषाद राज गुहा जी की आरती उतारी गई तत्पश्चात गायत्री मंदिर परिसर में सामाजिक भोज का आयोजन कर उपस्थित सभी जनों को प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संजय उईके ने समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें निषाद राज गुहा के अनुसरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए एवं अध्यक्ष श्री संपत निषाद ने निषाद राज गुहा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि त्रेता युग में भगवान श्री राम का वनवास के समय इलाहाबाद के निकट श्रृंगवेरपुर घाट पर गंगा नदी पार करने कराने के लिए भगवान श्रीराम ने निषाद राज गुहा से सहायता मागयाथा तब निषाद राज गुहा ने भगवान श्री राम चंद्र जी को गंगा नदी पार किया इसलिए हम प्रतिवर्ष निषाद राज गुहा की जयंती प्रतिवर्ष मनाते आ रहे हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में संपत निषाद, उदय निषाद, लक्ष्मण निषाद, अजय निषाद, कुलधन निषाद, पंचम निषाद, शेखर निषाद, संजय, जयराम कश्यप, श्यामसुंदर, जगत राम बंधु नायक, उमेश यादव एवं पवन साहू का विशेष सहयोग रहा ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008