छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

टीए बिल पास करने के एवज में मांगी थी 25 हजार रूपये घूस

भिलाई। एन्टी करप्शन ब्यूरों ने आज छापा मारकर दक्षिण पूर्व मध्यम रेलवे भिलाई तीन चरोदा कार्यालय मेंे ऑफिस सुपरिटेंडेंट एस भट्टाचार्या को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सुपरीटेंडेंट एस भट्टाचार्य ने कमेंन ग्रेड 4 का टीए बिल पास करने और मैदानी इलाके में ट्रांसफर नही करने के एवज में 25 हजार रूपये रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत वहां भिलाई एस0ई0सी0आर0 भिलाई में ट्रेकमेन ग्रेड – 04 , के पद पर कार्यरत

सुरेश पिता  पन्नू , उम्र 57 , वर्ष , पता एम0आई0जी0 – 02बी , 23 / 5 , जवाहर नगर भिलाई ने सीबीआई में की गई थी। पीडित गत 17 फरवरी को एक लिखित शिकायत पत्र पुलिस अधीक्षक , एन्टी करप्शन ब्यूरो , रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किया कि वह एस0एस0ई ( पी . वे ) भिलाई एस0ई0सी0आर0 भिलाई में ट्रेकमेन ग्रेड – 04 , के पद पर कार्यरत है। मेरा टी0ए0 बिल सुचारू रूप से स्वीकृति करने एवं स्स्नष्ठ मशीन से गैंग में ट्रांसफर न करने के एवंज में ईनाम के तौर पर 25 हजार रूपये रिश्वत की मांग एस0 भट्टचार्य ,ऑफिस सुप्रीटेडेंट कार्यालय एस0एस0ई0 ( पी0 वेश ) एस0ई0सी0आर0 भिलाई द्वारा किया जा रहा था । प्रार्थी द्वारा पूर्व में इसकी शिकायत सी0बी0आई0 रायपुर में किया गया था । सी0बी0आई0 रायपुर ने कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त महानिदेशक , ईओडब्ल्यू / एसीबी को भेजा गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक , एसीबी रायपुर को प्रार्थी की शिकायत पर ट्रेप कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । ट्रेप कार्यवाही करने हेतु टीम गठित किया गया और ट्रेप करने के लिए डॉ . प्रशांत शुक्ला, डीएसपी, निरीक्षक  लम्बोदर पटेल , निरीक्षक  सुरेश सोनी , उप निरीक्षक  झनक लाल साहू , तथा ट्रेप दल के अन्य सदस्यगण सोमवार 24 फरवरी को प्रथम किस्त के रूप में  एस0 भट्टचार्य , को 10000 / – रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया । यह केन्द्रीय कर्मचारी के विरूद्ध एसीबी के द्वारा रिश्वत लेते हुये पहली बार कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही जारी है ।

Related Articles

Back to top button