छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
रिसाली निगम आयुक्त स्वच्छता को लेकर किये कई वाडों का दौरा,
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/02/doura.jpg)
भिलाई। नवगठित नगर निगम रिसाली के आयुक्त ने निगम क्षेत्र का निरीक्षण किया। निगम क्षेत्र में साफ सफाई, सड़क, पेयजल व्यवस्था का जायजा लेते हुए आयुक्त मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय पहुंचे और आम लोगों को दिए जाने वाले शिकायतों के आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिए।
नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश सर्वे ने आज नवगठित रिसाली निगम क्षेत्र का निरीक्षण करने डूंडेरा, रिसाली, हिन्दनगर व अवधपुरी पहुंचे। आयुक्त श्री सर्वे ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में सड़क व नालियों की सफाई, पेयजल व्यवस्था आदि का जायजा लिया। इसके पश्चात आयुक्त डूंडेरा स्थित मुख्यमंत्री वार्ड कार्याल पहुंचे जहां उन्होंने आम नागरिकों द्वारा मूलभूत शिकायतों के लिए दिए गए आवेदनों का समय सीमा के अंदर निराकरण करने हेतु निर्देशित किए।