छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

देवेन्द्र ने कहा मेरे जन्मदिन पर केक मिठाई गुलदस्ता नहीं भेंट करे पुस्तकें और पौधे

भिलाई – महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने कल अपने जन्मदिन के अवसर पर शुभचिंतकों व समर्थकों से अपील की है की वह उनके जन्मदिन पर केक व गुलदस्ता उनको भेंट ना करे, उसके जगह पर एक पौधा और पुरानी किताबें को भेंट करे ताकि वो जरुरतमंद लोगो के लिए काम आ सके और पेड़ हमारे पर्यावरण को शुद्ध कर सके ! कल सुबह वह 6 से 7 बजे सेक्टर 9 हनुमान मंदिर में संकट मोचन का पाठ करेंगे, मूकबधिर बच्चों के साथ क्रिकेट खेलेंगे और 8 से 9 बजे गौठान में गायों के साथ समय बिताएंगे, 9 से 10 बजे सीएम हाउस पहुचंगे 11 बजे सिविक सेंटर में अत्याधुनिक वाशरूम का शुभारम्भ करेंगे शाम 5 सेक्टर 5 अपने निवास में रहेंगे और शाम 7 बजे सेक्टर 3 स्थित बीएसएफ के जवानों के साथ पाना समय बिताएंगे ! वही दूसरी ओर यंगिस्तान के संयोजक व कदावर पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय में पुत्र मनीष पाण्डेय भी 20 फरवरी को परिणयसूत्र में बंधने जा रहे है, उनके विवाह को लेकर भी लगभग पूरी तैयारियां पूरी हो चुकी है विवाह समारोह चौहान अम्पोरियम में सादी का यह पूरा कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमे इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते प्रह्लाद पटेल सहित छत्तीसगढ़ के व मध्यप्रदेश के कई दिग्गज व गणमान्य पूर्व मंत्री श्री पाण्डेय के इस विवाह समारोह में शामिल होकर आशीर्वाद देने पहुच रहे है, वही दूसरी ओर इस्पात मंत्री सहित अन्य मंत्रियों के आगमन को लेकर बीएसपी प्रबंधन पूरी तरह मुस्तैद है, सड़कों के रंगरोहन से लेकर, सड़कों से अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है, बीएसपी प्रबंधन ने फिलहाल अधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है, लेकिन बीएसपी ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है कि इस्पात मंत्री 20 फरवरी को भिलाई आते है तो वह भिलाई निवास से सीधे प्लांट विजिट व बीएसपी के उच्चाधिकारियों की बैठक इस्पात भवन में उत्पादन को लेकर सकते है !

Related Articles

Back to top button