घंटों जाम रहा नेशनल हाइवे 30, बारदाने की कमी को लेकर किसानों ने किया चक्का जाम
पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध नहीं होने की वजह से किसान नही बेच पा रहे धान
कोंडागाँव/फरसगांव । कोण्डागांव जिले के धान संग्रहण केंद्रों में लगातार अव्यवस्था और बारदाना नही होने के चलते किसानों की नाराजगी सड़क पर दिखाई दी नाराज किसानों ने बहीगांव के पिपरा चौक में नेशनल हाइवे 30 जाम कर दिया। किसानों ने लगभग दोपहर 1 बजे से नेशनल हाइवे 30 को बाधित करना शुरू कर दिया और देखते देेेखते दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई है। किसानों ने जाम के दौरान भूपेश बघेल मुर्दाबाद मोहन मरकाम मुर्दाबाद के नारे लगाते नजर आये साथ ही किसानों ने मोहन मरकाम को धरना स्थल में बुलाने की मांग की परन्तु शासन की ओर से कोई भी जवाबदार व्यक्ति या जनप्रतिनिधि धरना स्थल पर नही पहुचा। लेकिन कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक, खाद्य विभाग के डीएमओ, केशकाल तहसीलदार ने किसानों को समझाने का प्रयास किया परन्तु किसान अपनी जिद पर अड़े रहे और सड़क पर धरना देकर जाम से नही हटे। जाम की स्तिथि देख पुलिस विभाग द्वारा खालेमुरवेंड, केशकाल, फरसगांव, कोण्डागांव में बसों एवं अन्य वाहनों को रोककर रखा गया था, परन्तु जो वाहन जाम स्थल बहिगाँव से फरसगांव के बीच जाम में फंसे थे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, पानी की व्यवस्था न होने से एक किलोमीटर दूर पानी पीने जाना पड़ा। पुलिस विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से केशकाल थाना फरसगांव थाना एवं जिला मुख्यालय से पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में लगा रखा था ।
डिकेन्द्र राठौर, जिला विपणन अधिकारी, कोण्डागांव का कहना है कि पिछले वर्ष के औषतन ज्यादा धान की आवक के चलते बारदाना की कमी आई है मुख्यालय से बारदाना की मांग की गई है जगदलपुर, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद बारदाना प्राप्त हुआ है जिसे केंद्रों में वितरण किया गया है जल्द ही बारदाना आएगा और 20 तक धान खरीदी कर ली जायेगी ।
एम्बुलेंस के लिए किसानों ने खोला रास्ता
किसानों द्वारा धान खरीदी एवं बारदाने की कमी के लिए किये गए चक्का जाम में बीमार मरीजो को ले जा रही एम्बुलेंस या अन्य किसी भी वाहनों नही रोका गया किसानों द्वारा सूझबूझ दिखाते हुये जाम में पहुचे हुए, मरीज को लेकर जाने वाले वाहनों को तत्काल रवाना किया गया ।
जाम में फसे यात्री रहे घण्टो परेशान
जाम बसों व अन्य वाहनों के यात्रीे परेसान होते रहे, भूखे प्यासे पानी के लिए तरसते रहे लोग-आपके बता दे की इस जाम से बहुत लोग परेसान रहे जिसमे बसों के यात्री अन्य वाहनों के यात्री इस जाम में घण्टो फसे रहे जो भूख और प्यास से परेसान रहे उन्हें पानी मे लिए पैडल चलकर हेंड पंप से पानी लाना पड़ा , इस जाम से परीक्षा दिलाने वाले , ट्रेन व फ्लाइट में जाने वाले , बराती गाड़ी के साथ बहुत से निजी काम वाले फसे रहे जिनका काम बिगड़ गया वे आने कामो से जा रहे थे जो जाम में फंसने से लेट हो गए , किसानो द्वारा बाइक चालको को भी जाने नही दिया जा रहा था सिवाय एम्बुलेश व मरीज गाड़ियों को छोड़ कर ।
आश्वासन के बाद किसानों ने हटाया जाम
नेशनल हाइवे में लगातार 4 घण्टे 20 मिनटों के जाम पश्चात किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल एवं विपणन अधिकारी कोण्डागांव के द्वारा कल सुबह तक बारदाना आने के आश्वासन पश्चात किसान अपने अपने घरों की ओर निकल गए पंरतु कल बारदाना नही आने और धान खरीदी की तारीख नही बढ़ाने की स्तिथि में कल भी नेशनल हाइवे जाम करने की बात कही।