छत्तीसगढ़

शासकीय प्राथमिक शाला पटूवा संकुल दामापुर में मरम्मत निधि का सदुपयोग

 शासकीय प्राथमिक शाला पटूवा संकुल दामापुर में मरम्मत निधि का सदुपयोग

कुंडा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कुंडा प्रदीप रजक-छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के भवनो एवं प्रांगणों के उचित रखरखाव एवं मरम्मत कार्य हेतु हाल ही में शासकीय प्राथमिक शाला पूर्व माध्यमिक शालाओं में राशि भेजी गई है जिसे विकासखंड पंडरिया अंतर्गत संकुल केंद्र दामापुर के शासकीय प्राथमिक शाला पटूवा के प्रभारी प्रधान पाठक व सचिव हेमंत ठाकुर एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती सुशीला वर्मा के द्वारा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति में प्रस्ताव पारित कर 35 वर्ष पुराने जर्जर हो चुके छत जिससे बरसात के दिनों में लगातार पानी टपकता रहता है जिसकी मरम्मत कार्य कराई जा रही है। शिक्षक ने बताया कि सर्वप्रथम छत के ऊपर स्ट्रैचिंग कार्य किया गया, तत्पश्चात पतले तार की जाली बिछाई गई, उसके ऊपर जीरो गिट्टी से पुनः ढलाई किया गया। जिससे उम्मीद है आगामी बरसात में छत नहीं टपकेगा। समस्त कार्य शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पटूवा के प्रभारी प्रधान पाठक मन्नूलाल चंद्रसेन से मार्गदर्शन लेकर भी किया गया है। इस तरह के मरम्मत कार्य छात्रों के हित में है। इससे बरसात के मौसम में भी छात्र को पूरा समय अध्ययन अध्यापन के लिए मिल सकेगा। साथ ही साथ शासन की मंशा अनुरूप भेजी गई राशि का सही उपयोग भी है।।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button