नवनिर्वाचित जनपद सदस्य नंदलाल चंद्राकर का क्षेत्र में भव्य स्वागत
।। नवनिर्वाचित जनपद सदस्य नंदलाल चंद्राकर का क्षेत्र में भव्य स्वागत ।।
। कुंडा प्रदीप रजक सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- हाल ही में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में चयनित होकर जनपद पंचायत पंडरिया के क्षेत्र क्रमांक 18 कोलेगांव से निर्वाचित होकर जनपद सदस्य बने नंदलाल चंद्राकर का विगत दिनों आभार रैली उनके क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोलेगांव, घोरपेंड्री ,रेहुटाकला, खेलटोकरी,
रापा के साथ ही साथ आश्रित ग्राम बसनी, सूरजपुरा, पेपरमाटी में रहा। जिसमें चंद्राकर के चहेतों ने उन्हें गांव- गांव, गली- गली में रंग गुलाल लगाकर ,पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया । एवं जगह-जगह पटाखे फोड़े चंद्राकर ने क्षेत्र क्रमांक 18 के प्रत्येक गांव में उनके समर्थकों के द्वारा लगाए गए आभार पंडाल में जाकर एक अलग ही अंदाज में जनता का आभार व्यक्त
किया। यहां यह बताना लाजमी होगा कि चंद्राकर के आभार प्रदर्शन रैली में माताएं, बहने, बच्चे एवं बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में भाग लेकर उनका उत्साहवर्धन किया एवं उनके स्वागत में जगह- जगह मिठाईयां बांटी गई। उनके स्वागत में कोलेगांव क्षेत्र क्र. 18 के कोलेगांव के सरपंच, घोरपेंड्री सरपंच, रेहुटाकला सरपंच, खेलटोकरी सरपंच एवं रापा सरपंच के साथ ही साथ उनके समस्त समर्थकगण एवं पार्टी के कार्यकर्तागण मौजूद रहे।।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100