छत्तीसगढ़

जिले के उमेश एवं तामेश्वरी राज्यपाल पदक से सम्मानित, प्रशस्ति पत्र देकर कलेक्टर ने किया सम्मान

कोण्डागांव । कलेक्टर नीलकंठ टीकाम द्वारा स्काउट गाइड के रोवर-रेंजर राज्य पुरस्कार अलंकरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्यपाल पदक से सम्मानित जिले के उमेश कुमार नेताम एवं तामेश्वरी साहू को प्रशस्ति पत्र देकर पुरष्कृत किया गया। इस रोवर-रेंजर राज्य पुरस्कार अलंकरण समारोह में यह प्रथम अवसर था। कोण्डागाँव जिला बनने के पश्चात जब विद्यालयीन स्काउट-गाइड एवं रोवर-रेंजर को महामहिम राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसूईया उईके जी के कर कमलों से राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किये गये।

जिले के सभी प्रशिक्षित स्काउट गाइड की टीमों के द्वारा किये गये संयुक्त प्रयास एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा के मार्ग दर्शन एवं कलेक्टर श्री टीकाम के समय-समय पर मिलने वाले दिशा निर्देशन एवं बच्चों के मन देश के लिए कुछ कर गुजरने की दृढ़ संकल्प से यह अवसर जिले को प्राप्त हुआ। उक्त सम्मान कोण्डागाँव से 06 रोवर स्काउट एवं 13 रेंजर का प्रतिनिधित्व करने के लिए शा.उ.मा.वि. विश्रामपुरी के ग्राम गरांजीडीही निवासी उमेश कुमार नेताम (डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ओपन रोवर दल कोण्डागाँव) एवं शा.उ.मा.वि. लंजोड़ा की ग्राम बाडरा निवासी तामेश्वरी साहू को प्राप्त हुआ।

छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य जहां राज्यपाल पदक के साथ नगद राशि से होगा सम्मान

छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा, जहां के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टिन को राज्यपाल पदक के साथ नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। गुरुवार को रायपुर स्थित राजभवन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ का राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण तथा अलंकरण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल अनुसूईया उइके ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष उत्कृष्ट तीन-तीन स्काउट्स, गाइड्स को 10- 10 हजार तथा 2- 2 रोवर्स, रेंजर्स को 5- 5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसी तरह उत्कृष्ट तीन-तीन स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टिन को 10- 10 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा इसके अलावा सभी को राज्यपाल पदक से भी सम्मानित किया जाएगा। राज्यपाल उइके की इस घोषणा से राज्य में स्काउट आंदोलन को और गति मिलेगी।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button