छत्तीसगढ़

गौठान में पशुधन को लाने कलेक्टर ने किया प्रोत्साहित!

कांकेर विनोद कुमार साहू सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

गौठान में पशुधन को लाने कलेक्टर ने किया प्रोत्साहित!

गौठान मे गांव के सभी पशुधन- गाय, बैल को लाने के लिए कलेक्टर श्री के.एल.चौहान ने महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों को प्रोत्याहित करते हुए कहा कि इससे गाय, बैल इधर-उधर नहीं घूमेंगे, जिससे फसल की सुरक्षा होगी। गौठान में गोबर एकत्रित होने से वर्मीकंपोस्ट बनाया जा सकता है, जिसे खेत में डाल कर अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है, इसके

 

अलावा वर्मीकंपोस्ट को बेचकर आमदनी भी प्राप्त की जा सकती है। दुग्ध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि कृत्रिम गर्भाधान से पशु नस्ल में सुधार कर दुग्ध उत्पान को बढ़ाया जा सकता है। गौठान को बहुउद्देशीय केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए भी कलेक्टर ने महिला स्व-सहायता समूह को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गौठान के आपपास

 

मक्का की खेती की जाये, सब्जी भाजी लगाये जाये, जिसे आश्रम-छात्रावासों में बेचकर लाभ प्राप्त करें। गौठान क्षेत्र में तालाब होने पर मछली पालन किया जावे, जिससे आमदनी बढ़ेगी और इससे जीवन स्तर में सुधार होगा।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button