छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पार्किंग एवं अस्थायी स्टाल के लिए इच्छुक व्यक्ति 18 फरवरी तक करें आवेदन-निगम

दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन एवं सांस्कृतिक पर्यटन प्रभारी अनूप चंदानियॉ के दिशा निर्देश पर नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शिवनाथ तट पर महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लस के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार शिवनाथ नटी तट पर पुष्पवाटिका के पास दुपहिया, चार पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था करने के साथ अस्थायी स्टाल की व्यवस्था करने निर्देशित किया गया है। पर्व तथा कार्य एवं सुविधा की दृष्टि से पार्किंग और अस्थायी स्टाल की वसूली कार्य ठेके पर दिया जाना प्रस्तावित है। अत: शिवनाथ नदी तट में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर इच्छुक व्यक्तियों से दिनांक 18 फरवरी 2020 को शाम 4.00 बजे तक सीलबंद लिफाफे में अपना आवेदन निगम के बाजार विभाग में जमा कर सकते हैं। बंद लिफाफे में प्राप्त आवेदनों को आवेदनकर्ताओं के समय 18 फरवरी 20202 को ही अपरान्ह 1.00 बजे खोला जाएगा।

बाजार विभाग से मिली जानकारी अनुसार पार्किंग और अस्थायी स्टाल लेने वाले इच्छुक व्यक्तियों को निर्धारित प्रपत्र में ही अपना आवेदन जमा करना होगा। उक्त आवेदन प्रपत्र निगम के बाजार विभाग से शुल्क जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में अन्य जानकारी एवं नियम शर्तें निगम के बाजार विभाग में कार्यालय समय पर देख सकते हैं। उन्होनें बताया है कि अस्थायी स्टाल दो साईज में रहेगी । पहला 10/10 साईज के स्टाल के लिए 250/- रु0 शुल्क लिया जावेगा। तथा दूसरा 8/8 साईज के स्टाल के लिए 150 रु0 शुल्क लगेगा। इसी प्रकार वाहनों की पार्किंग नगर पालिक निगम दुर्ग ने शुल्क निर्धारित किया है जिसके आधार पर आम जनता को पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। अत: महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पार्किंग एवं अस्थायी स्टाल के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन निगम के बाजार विभाग में 18 फरवरी 2020 के शाम 4 बजे तक जमा कर अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button