छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

क्राफ्ट बाजार भिलाई 2020 शुभारम्भ रुद्रगुरु ने फीता काटकर किया

सिविक सेंटर भिलाई होटल के सामने स्थित ओपन ग्राउंड में 12 से 21 फरवरी तक चलने वाले क्राफ्ट बाजार भिलाई 2020 जो की अखिल भारतीय हस्तशिल्प एवं हाथ करघा वस्त्रो की प्रदर्शनी के  सह विक्रय  शुभारम्भ  छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री रूद्र  फीता काटकर इस प्रदर्शनी  शुभारंभ किया,  उनके साथ में अरुण वोरा,  वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीजू एंथोनी , कौमी एकता प्रकोष्ट  के प्रदेश अध्यछ मंगा सिंह, भिलाई 3 के युवा नेता व  प्रदेश सचिव कौमी एकता प्रकोष्ट छ ग  तरनदीप सिंह, सभापति विजय जैन, एल्डरमैन संजय साहू, रवि तिवारी  सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे यहाँ पर बस्तर बिलासपुर जांजगीर रायपुर के शिल्पकार बड़ी संख्या अपने अपने उद्पाद लेकर पहुंचे है 100 से अधिक स्टाल यहाँ लगाए गए है जिनमे ग्राहकों को मध्य प्रदेश की चंदेरी साड़ी, लखनवी चिकन कशीदाकारी, बनारसी जरी बाग़ बुटीक  के साथ छत्तीसगढ़ राज्य की कोसा साड़ी एवं ड्रेस मटेरियल के आलावा अन्य राज्यों के   हस्तशिल्प उत्पाद बड़ी सख्या में मौजूद है !

Related Articles

Back to top button