बीएसपी में सुरक्षा सुदृढ़ करने हेतु सुरक्षा अनुबंध पर हुए हस्ताक्षर
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन सुरक्षा को बेहतर व सुदृढ़ करने हेतु सदैव ही सकारात्मक कदम उठाती रही है। संयंत्र प्रबंधन के लिए सुरक्षा की प्राथमिकता सर्वोपरि है। इसी के अन्तर्गत संयंत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संयंत्र प्रबंधन ने 2 वर्ष की अवधि के लिए सलाहकार की नियुक्ति की है। मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) के कार्यालय में संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) सुरेन्द्र सिंह और मेसर्स स्वास्य सॉलूशन के सीईओ श्री प्रेमानंद द्वारा तत्संबंधी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक सुरक्षा एसएसओ-राँची के के झा, मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) आर के पाणिग्रही, महाप्रबंधक सुरक्षा जी पी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक प्रोजेक्ट टिकेन्द्र ठाकरे और मेसर्स स्वास्य सॉलूशन के निदेशक रंगा सिंगटे विशेष रूप से उपस्थित थे। विदित हो कि इस अनुबंध का प्रचालन अथॉरिटी महाप्रबंधक सुरक्षा जी पी सिंह होंगे।
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ सुधार की गुंजाइश निरंतर विद्यमान रहती है। संयंत्र प्रबंधन का उद्देश्य सुरक्षित स्टील का उत्पादन करना है। इसे केवल एक प्रभावी सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। इस दिशा में संयंत्र प्रबंधन ने एक सकारात्मक पहल की है और सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए मेसर्स स्वास्य सॉलूशन को नियुक्त किया है। इसके तहत प्रशिक्षण और हैंड-होल्डिंग के माध्यम से भिलाई इस्पात संयंत्र में सुरक्षा संस्कृति विकसित करने के लिए दो वर्ष के लिए सुरक्षा सलाहकार के रूप में मेसर्स स्वास्य सॉलूशन से अनुबंध किया गया है, जो सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली में अंतराल की पहचान करेगा। इसके अलावा सभी स्तरों पर सुरक्षा क्षमताओं और दक्षताओं को विकसित करके यथासंभव जोखिमों को कम करने में मदद करेगा। इसके साथ ही मजबूत सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली विकसित करने और सुरक्षा प्रणालियों एवं स्वस्थ सुरक्षा परम्पराओं के विकास में सहयोग प्रदान करेगा।