खारून ग्रीन्स के सामने मिडिल कट की मांग
कुम्हारी – कुम्हारी में खारून ग्रीन्स के सामने फोरलेन पर मिडिल कट की मांग की जा रही है। यहां फोरलेन के डिवाइडर पर आरसीसी दीवार बनाए जाने का बुधवार को कॉलोनी के लोगों ने विरोध किया। मौके पर पहुंची पुलिस एवं एनएच के अधिकारियों ने लोगों से चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि उच्च प्रबंधन को लोगों की मांग से अवगत कराते हुए बीच का रास्ता निकाला जाएगा। इस आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।
जंजगिरी के पास खारून ग्रीन्स कॉलोनी है। इसके सामने फोरलेन के डिवाइर पर आरसीसी दीवार बनाई जा रही है। सड़क क्रॉस करने बीच से रास्ता मांग को लेकर बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे कुम्हारी पार्षद दल के नेता मिथिलेश यादव के साथ कॉलोनी के लोग मौके पर पहुंच गए। इसकी जानकारी होने पर मौके पर कुम्हारी टीआइ प्रकाश शुक्ला भी पहुंच गए लोगों को समझाइश दी। वहीं नेशनल हाइवे के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी कि जिसकी माग की जा रही है वैसा रास्ता देने का प्रावधान नहीं है फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा कर आम जनता की परेशानियों से अवगत कराएंगे। मिथिलेश यादव ने बताया कि अधिकारियों से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा है कि डिवाइडर के बीच रास्ता को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे।