Uncategorized

जमीन विवाद महिला की हत्या, एक गंभीर

सबका संदेस न्यूज सरसींवा छत्तीसगढ़- स्थानीय थानांतर्गत समीपस्थ ग्राम भिनोदा में जमीन विवाद को लेकर बुधवार शाम एक महिला की हत्या हो गई वहीं दूसरी महिला की हालत गंभीर है। घटना के बाद आरोपित ने स्वयं थाना जाकर सरेंडर कर दिया। सभी ससुराली रिश्तेदार हैं।

थाना से प्राप्त अनुसार ग्राम भिनोदा निवासी धरमदास मानिकपुरी पुत्र मयादास मानिकपुरी (40) ने बुधवार शाम को थाना में आकर जानकारी दी कि उन्होंने साथ में रखे धारदार हथियार रॉड से लक्ष्मी बाई बेवा कपूर दास (40) की रॉड से हमला कर हत्या कर दी। घटना स्थल पर उपस्थित बसंती मानिकपुरी (50 वर्ष) बेवा पर भी रॉड से हमला किया, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना का कारण जमीन विवाद है। घटना के समय घर सूना था। समीपस्थ ग्राम में रामनामी भजन मेला होने के कारण घर के अन्य परिजन मेला देखने गए हुए थे। इस कारण आरोपित ने घर को सूना पाकर इस घटना को अंजाम दिया। उस समय दोनों महिलाएं घर की दहलीज पर आग ताप रही थीं। इसी समय आरोपित धरम ने आकर पहले लक्ष्मी के ऊपर रॉड से हमला किया उसके बाद मौके पर उपस्थित बसंती के चिल्लाने पर उस पर भी हमला किया। स्वयं आरोपी के बताए अनुसार थाना प्रभारी द्वारा एफआइआर दर्ज कर जांच में ले लिया गया है।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button