स्पर्श हास्पिटल में इलाज के दौरान वृद्धा की मौत

परिजनों ने किया जमकर हंगामा, दोनों पक्ष ने सुपेला थाने में की शिकायत
भिलाई। रामनगर कान्ट्रेक्टर कालोनी में स्थित स्पर्श अस्पताल में इलाज के दौरान वृद्धा की मौत पर परिजनों ने आज चिकित्सों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। इस मामले में दोनों पक्षों ने सुपेला थाना में शिकायत की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-10 जोनल मार्केट निवासी चेतन आनंद ताम्रकार ने बीते 12 जनवरी को अपनी मां कुमारी बाई ताम्रकार (70 वर्ष) को स्पर्श अस्पताल में भर्ती कराया था। कुमारी बाई को सांस लेने मे तकलीफ थी। बीती रात इलाज के दौरान कुमारी बाई की मौत हो गई। मौत के बााद मरीज के परिजनों ने डॉ विवेक और डॉ राघवेन्द्र राय पर इलाज में लापराही का आरोप लगाया। इसके बाद अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर अस्पाल प्रबधन ने पुलिस को बुला लिया। परिजनो की ओर से विक्की ताम्रकार ने बताया कि उनका परिवार मेडिकल व्यवसाय में है। मरीज को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उसे सांस लेने मे ंतकलीफ जरुर थी, पर खुद चलकर गई थी। इलाज के लिए आईसीयू में रखने के बाद परिजनों को मरीज से बिल्कुल भी मिलने नहीं दिया गया। मंगलवार शाम को हालत में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने दवाईयां बदलने को कहा था। लेकिन चिकित्सकों ने न तो दवाईयां बदली और न ही परिजनों को मिलने दिया। फिर रात को मौत हो जाने की सूचना दे दी गई।
परजिनों को बताये बगैर ही शव को एम्बुलेंस में डालकर घर ले जाने को कहा गया। परिजनों ने जब रात में शव ले जाने से इंकार कर दिया तो मरच्यूरी की बिजली कनेक्शन में खराबी का हवाला देकर टाल मटोल किया गया। इससे परिजन आक्रोशित हो उठे। आज सुबह परिजनों ने सुपेला थाना पहुंचकर चिकित्सों के खिलाफ तथा अस्पताल प्रबधन ने मरीज के रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है।