Uncategorized
राजधानी के राजा तालाब में शव मिलने से फैली सनसनी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/01/IMG_20200130_103537.jpg)
रायपुर से अविनाश जॉन की रिपोर्ट
राजधानी रायपुर के राजा तालाब में शव मिलने से फैली सनसनी मोहल्ले में शोक का माहौल बताया जा रहा है कि मृतक का नाम नितेश सालोमन था जो राजा तालाब शिव मंदिर के पास के ही इलाके में ही रहता था परिजनों का कहना है कि वह 23 तारीख से लापता था जो कि घर से मामूली विवाद होने पर घर से झगड़ा करके निकल गया था काफी खोजबीन करने पर भी पता नहीं चला जिसके बाद आज सुबह राजा तालाब में ही नितेश सालोमन का शव मिला