छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
बाबा ताजुद्दीन के जन्मदिन पर जलसा 27 को
भिलाई। नागपुर के बाबा ताजुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैहि के जन्मदिन के मौके पर ताज दरबार कमेटी साक्षरता चौक के सामने ताज दरबार में 27 जनवरी को दिन भर कई आयोजन होंगे। ताज दरबार की खिदमतगुजार हज्जन बदरुन्निसा ताजी और गद्दी नशीन मो. सादिक ताजी ने बताया कि सोमवार 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे औरतों के लिए तकरीर रखी गई है। जिसमें सिमगा की आलिमा शाहाना नूरी बरकाती तकरीर करेंगी। शाम 6 बजे फातिहा ख्वानी और आम लंगर होगा। उन्होंने बाबा ताज के आशिकों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में शामिल होने की अपील की है।