छत्तीसगढ़
कलेक्टर श्री एल्मा ने ओरछा भ्रमण के दौरान अबूझमाड़ियों से की आत्मीय बातचीत
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/01/1579798077621_PHOTO-FOR-NEWS-NO-90.jpg)
कलेक्टर श्री एल्मा ने ओरछा भ्रमण के दौरान अबूझमाड़ियों से की
आत्मीय बातचीत
नारायणपुर, सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा आज सुबह सवेरे नारायणपुर जिला मुख्यालय से 67 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित विकासखंड ओरछा मुख्यालय पहुँचे। कलेक्टर श्री एल्मा ने रास्ते में पत्तल बनाते बैठे अबूझमाड़िया ग्रामीणों से आत्मीय बातचीत की। मुंडाटिकरा निवासी श्री लक्ष्मण नाग ने बताया कि वे सियाड़ी पेड़ के पत्ते तथा छाल लेने जंगल आये है। कलेक्टर द्वारा पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया की वे अपने समाज में हो रहे विवाह के लिए यह पत्ता तोड़ने आये है, वे इन पत्तों से भोजन खाने के लिए पत्तल तथा दोना बनाएंगे। अबूझमाड़िया जनजातीय लोगों की यह संस्कृति है कि वे अबूझमाड़िया समाज मंे हो रहे समाजिक कार्यक्रम में सहयोग करते हैं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री एल्मा ने विभिन्न निर्माण कार्यों को बारीकी से देखा और संबंधित अधिकारियों को फोन कर सुधार हेतु निर्देश भी दिए।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100