छत्तीसगढ़
बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में एक 40 वर्षीय महिला की बच्चेदानी से 10 किलो 220 ग्राम वजन का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया।

बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में एक 40 वर्षीय महिला की बच्चेदानी से 10 किलो 220 ग्राम वजन का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट : छत्तीसगढ़ राज्य का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेट किया गया ट्यूमर माना जा रहा है।
सर्जरी टीम:
- डॉ. संगीता रमन जोगी (विभागाध्यक्ष, स्त्री रोग विभाग)
- डॉ. दीपिका सिंह
- डॉ. प्रतिभा सिंह
- मेल नर्स अश्विनी
- निश्चेतना विभाग की टीम
सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति ने कहा कि यह सिम्स की चिकित्सकीय क्षमता और समर्पित टीमवर्क का प्रमाण है।



