छत्तीसगढ़
कलेक्टर श्री एल्मा ने क्रेडा विभाग के कैलेण्डर का जिले में किया विमोचन
कलेक्टर श्री एल्मा ने क्रेडा विभाग के कैलेण्डर का जिले में किया विमोचन
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) विभाग के सचित्र कैलेण्डर का जिले में विमोचन किया। कैलेण्डर में छत्तीसगढ़ के शासकीय अवकाश, पर्व, त्यौहार एवं एच्छिक अवकाश को भी शामिल किया गया है। वहीं विद्युत की बचत के लिए विभिन्न स्लोगन के माध्यम से संदेश भी दिये गये हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। कैलेण्डर के विमोचन के दौरान क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता ने क्रेडा विभाग के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100