तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक ने बहुविभागीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान, बिलासपुर में कवच प्रयोगशाला का शुभारंभ किया

तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक ने बहुविभागीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान, बिलासपुर में कवच प्रयोगशाला का शुभारंभ किया
छत्तीसगढ़ बिलासपुर से भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट – 03 दिसंबर 2025 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने आज बहुविभागीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान, बिलासपुर में अत्याधुनिक कवच प्रयोगशाला का शुभारंभ किया । यह प्रयोगशाला भारतीय रेलवे की स्वदेशी विकसित कवच प्रणाली पर आधारित अत्याधुनिक एवं वास्तविक स्थितियों पर आधारित प्रशिक्षण उपलब्ध कराने हेतु स्थापित की गई है ।
इस अवसर पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी आदित्य कुमार, प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर गोवर्धन प्रसाद खूँटे, मण्डल रेल प्रबंधक बिलासपुर राजमाल खोईवाल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
कवच प्रणाली भारतीय रेलवे की स्वदेशी विकसित ऑटोमैटिक ट्रेन संरक्षा प्रणाली है, जिसका उद्देश्य ट्रेन संचालन को अत्यधिक सुरक्षित एवं विश्वसनीय बनाना है । यह प्रणाली रेडियो कम्युनिकेशन, सिग्नलिंग इंटरफेस तथा ऑनबोर्ड उपकरणों के माध्यम से कार्य करती है । कवच ट्रेन को सिग्नल पासिंग एट डेंजर (SPAD) से रोकता है, निर्धारित गति से अधिक होने पर स्वचालित ब्रेक लगाता है, सामने चल रही ट्रेन से सुरक्षित दूरी बनाए रखता है तथा दो ट्रेनों के बीच संभावित टकराव को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । यह तकनीक भारतीय रेलवे की संरक्षा व्यवस्था को आधुनिक मानकों के अनुरूप सुदृढ़ करती है ।
नव स्थापित कवच प्रयोगशाला में उच्च क्षमता वाले सिमुलेटर के माध्यम से रेल कर्मचारियों को वास्तविक ट्रेन संचालन जैसी स्थितियों का जीवंत अनुभव कराया जाएगा । इसमें सिग्नल उल्लंघन, ओवरस्पीड, आपातकालीन ब्रेकिंग, ट्रेन-टू-ट्रेन टक्कर रोकथाम तथा अन्य महत्वपूर्ण संरक्षा परिस्थितियों की प्रशिक्षणात्मक सिमुलेशन उपलब्ध कराई जाएगी । इससे रेल कर्मचारियों की दक्षता, प्रतिक्रिया क्षमता एवं संरक्षा संबंधी जानकारी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी ।
महाप्रबंधक के कुशल मार्गदर्शन में, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रशिक्षण संस्थानों का लगातार आधुनिकीकरण एवं विस्तार किया जा रहा है। नवीनतम तकनीक, आधुनिक लैब, डिजिटल लर्निंग टूल्स तथा सिमुलेशन-आधारित ट्रेनिंग के माध्यम से कर्मचारियों की पेशेवर क्षमता को सुदृढ़ किया जा रहा है । महाप्रबंधक द्वारा कर्मचारियों के कौशल विकास, संरक्षा जागरूकता और तकनीकी दक्षता को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशिक्षण प्रणाली गुणवत्ता के नए मानक स्थापित कर रही है ।
यह प्रयोगशाला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की संरक्षा व्यवस्थाओं को और मजबूत करेगी तथा भविष्य में कवच प्रणाली के सफल क्रियान्वयन के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण मंच सिद्ध होगी।



