
जांजगीर-चांपा में लाखों का जुआ नेटवर्क सक्रिय!
अकलतरा–मस्तूरी–सिपत क्षेत्र के जुआड़ी शामिल, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
अकलतरा थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जुआ संचालित होने की चर्चाएँ, सीमावर्ती क्षेत्रों में रोज बदलती जगह… पुलिस के छापे से पहले खाली हो जाते हैं ठिकाने।
जांजगीर-चांपा जिले में पिछले कुछ समय से विभिन्न थाना क्षेत्रों में जुआ खेलने की गतिविधियाँ तेजी से बढ़ी हैं। हाल ही में पीसौद में जुआ का वीडियो वायरल हुआ था, वहीं मुलमुला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 हजार रुपये से अधिक नकदी जब्त कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था।
इसके बावजूद जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में लाखों रुपये का जुआ संचालित होने की सूचना लगातार सामने आ रही है।
बाहरी जिलों के जुआड़ी भी पहुंच रहे…
सूत्रों के अनुसार, मस्तूरी, सिपत और आसपास के क्षेत्रों के जुआड़ी भी अकलतरा पहुंचकर दांव लगाने में शामिल होते हैं। बताया गया कि यह नेटवर्क दिन बदलकर स्थान बदलने की रणनीति अपनाता है।
जंगलों और सीमावर्ती इलाकों में खेलते हैं दांव….
जानकारी यह भी मिल रही हैकि कोटमी सोनार के जंगलों, चंगोरी,और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में अलग-अलग दिनों में जुआ खेले जाने की गतिविधियाँ होती हैं।
क्यों कठिन हो जाती है पुलिस कार्रवाई…..
जुआड़ी रोज़ लोकेशन बदल देते हैं, जिससे उनका ठिकाना स्थिर नहीं रहता। सीमावर्ती जगहों में जुआ होने से अन्य जिलों की पुलिस क्षेत्राधिकार के बाहर कार्रवाई नहीं कर सकती। स्थानीय तौर पर सूचना लीक होने की शिकायतें भी मिल रही हैं, जिसके कारण पुलिस पहुँचने से पहले ही स्थान खाली मिलते हैं।
पुलिस पर आरोपों की पुष्टि नहीं…
यह भी चर्चा में है कि जुआ खेलने वालों से संरक्षण शुल्क लिए जाने की बातें सामने आ रही हैं, जिसमें अकलतरा थाना और कोटमीसोनार सहायता केन्द्र के प्रभारी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।



