छत्तीसगढ़

http//sportsyw.cg.gov.in जिला स्तरीय युवा उत्सव 15 एवं 16 दिसम्बर को

http//sportsyw.cg.gov.in जिला स्तरीय युवा उत्सव 15 एवं 16 दिसम्बर को

छत्तीसगढ़ बिलासपुर से भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट/ 1 दिसम्बर 2025/ जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 15 एवं 16 दिसम्बर को राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में किया जाएगा। इस उत्सव में विभिन्न विधाओं में 15 से 29 वर्ष तक एवं 18 से 40 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते है। जिला स्तरीय युवा उत्सव के विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे। एक प्रतिभागी किसी भी स्तर के प्रतिस्पर्धा के लिए केवल 1 विधा में ही भाग ले सकेगा। जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान किये जाएंगे। भारत सरकार द्वारा निर्धारित विधाओं जैसे कि लोकनृत्य, लोकगीत, चित्रकला, वाद-विवाद एवं कविता लेखन में चयनित प्रतिभागी या दल नई दिल्ली में 10 से 12 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला स्तरीय युवा उत्सव में लोकनृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुआ नृत्य, करमा नृत्य, लोकगीत, वाद विवाद, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता लेखन, नवाचार, पारंपरिक वेशभूषा एवं रॉकबैंड जैसी विधाओं को शामिल किया गया है। अधिक जानकारी के लिए एवं आवेदन पत्रों का प्रारूप एवं अन्य जानकारी विभाग की वेबसाईट http//sportsyw.cg.gov.in से प्राप्त कर सकते है।

Related Articles

Back to top button