छत्तीसगढ़
चोरी के प्रकरण सुलझाने में सरकण्डा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

चोरी के प्रकरण सुलझाने में सरकण्डा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। थाना क्षेत्र में हुये चोरी के 3 अलग-अलग प्रकरणों में मषरूका बरामद।
सुने मकान से चांदी के जेवर, कम्प्यूटर हार्ड डिस्क व इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित निर्माणाधीन मकान के सामानों को किये थे चोरी।
2 आरोपियों सहित विधि से संघर्षरत् 3 नाबालिक पुलिस के गिरफ्त में।
आरोपियों के कब्जे से कम्प्यूटर हार्ड डिस्क, इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित एसी एवं ट्रांसफार्मर का कॉपर वायर कुल किमती 78000रू. का मषरूका बरामद।
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेष।
नाम आरोपी:-
- नरेन्द्र सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी सीएचएमओ ऑफिस नूतन चौक सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
- सुमित ठाकुर पिता मनी सिंह ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी रघु विहार अशोक नगर सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
- विधि से संघर्षरत् तीन नाबालिक बालक।
थाना – सरकंडा जिला – बिलासपुर (छ.ग.)
अप.क्र. – 1524/2025, धारा – 331(4), 305(ए) बीएनएस




